Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

CM योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, जनता दरबार में लोगों की सुनी फरियाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय के दौरे पर गोरखपुर गए हुए है। जहां उन्होंने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद जनता दरबार में शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री ने मौजूद सभी फरियादियों कि समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिक्तर फरियादी सीएम से जमीन-जायदाद और इलाज के मामले अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बता दें सीएम योगी ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को किसी के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो इसपर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं सीएम मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया।

Related Articles

Back to top button