Advertisement

क्या इस फोन कॉल से सुलझ सकती है सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी? जानें

Share
Advertisement

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की अचानक मौत के बाद से पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई है। कई लोग तो इस मौत को साजिश का नाम भी दे रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, इस मामले को लेकर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है।

Advertisement

क्या है शक की पूरी कहानी?

कहते हैं ना कई लोगों को मौत का अंदाजा पहले ही लग जाता है ,इसी में से एक थीं सोनाली फोगाट, गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि उन्होंने अपनी मयके वाली मां को फोन किया था और बताया था कि मुझे कुछ सही नहीं लग रहा है, इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ मिलाया गया है। इसी बातचीत के कुछ समय बाद वो मौत की नींद सो गईं। इससे कहीं न  कहीं  शक की सुई उनके साथ शूट पर  गई टीम पर भी है। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। अब उनके भाई ने गोवा पुलिस पर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी सुनवाई में देरीकर रही है।

सवाल तब और गहरे हो गए जब सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गया । वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

भतीजे ने बुआ की मौत पर कहीं बड़ी बातें

फिलहाल सोनाली फोगाट का शव गोवा में है। शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंसा है। उनके परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि पीए सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। हमने उसे 50 बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमारे किसी फोन का जवाब नहीं दिया। सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है यह कहकर फोन काट दिया। वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच मार्क्स थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *