Advertisement

बागपत: अस्पताल में उपचार के दौरान मां-बेटी ने तोड़ा दम, पुलिस की दबिश से आहत होकर खाया था जहर

Share

बाछौड़ गांव में तीन दिन पूर्व घर पर पुलिस की दबिश से (Baghpat News) आहत होकर एक महिला और उसकी दो बेटियों ने जहर खा लिया था। जिसमे एक बेटी की मौत हो गई थीं, वहीं मां व दूसरी बेटी का मेरठ में उपचार चल रहा है। बताया की देर रात उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया।

Baghpat News
Share
Advertisement

बागपत: बाछौड़ गांव में तीन दिन पूर्व घर पर पुलिस की दबिश से (Baghpat News) आहत होकर एक महिला और उसकी दो बेटियों ने जहर खा लिया था। जिसमे एक बेटी की मौत हो गई थीं, वहीं मां व दूसरी बेटी का मेरठ में उपचार चल रहा है। बताया की देर रात उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। एक के बाद 2 मौतों ने जहां महक सिंह को तोड़ कर रख दिया। वहीं तनाव को देखते हुए पीएससी को तैनात कर दिया गया।

Advertisement

पुलिस की दबिश से आहत मां और दो बेटियों ने खाया जहरीला पदार्थ

दरअसल बाछौड गांव का एक युवक करीब 23 दिन पहले गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने छपरौली थाने (Baghpat News) पर की थी। इस मामले में छपरौली पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक के पिता को हिरासत में लिया था, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे यह कहते हुए छोड़ दिया था कि यदि लड़के की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मंगलवार की देर रात्रि छपरौली थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी कि लड़की भगाने वाला आरोपी युवक अपने घर पर आया हुआ है। सूचना पर छपरौली पुलिस लड़के के घर दबिश देने पहुंची, लेकिन मकान का मेन गेट बंद था।

उपचार के दौरान मां-बेटी ने तोड़ा दम

आरोप है कि पुलिस दीवार कूदकर मकान के अंदर घुस गई। जिससे आहत होकर घर में मौजूद आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों ने जहर खा लिया। इनमें एक युवती स्वाति की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मंगलवार को ग्रामीणों के दबाव के चलते आरोपी दरोगा नरेश पाल वह गांव के ही अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था। इस कार्रवाई के बाद ही मृतक का स्वाति का अंतिम संस्कार भी देर शाम किया गया। वहीं बुधवार की देर रात माँ गीता व बहन प्रीति की भी मौत हो गई। जैसे ही गांव में मा-बेटी की भी मौत की खबर आई पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। गांव में पीएससी को तैनात कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुचेंगे।

रिपोर्ट- विवेक कौशिक

Read Also:- Tajmahal में नमाज पढ़ रहे चार पर्यटक गिरफ्तार, CSIF ने पुलिस को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *