Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने रेबड़ी वाले बयान के बदले पेश किया नया ब्लूप्रिंट , सियासी पारा हुआ गर्म

Share
Advertisement

 फिर एक बार दिल्ली की सियासत में एक अलग सा रंग घुलता दिखाई दे रहा है। इस बार सियासी तानों से नहीं विकास की  प्लानों से दिल्ली की राजनीतिक हवाएं बदलती दिखाई दे रहीं हैं। राजनीति के लिए चीजें ‘ free  में  बांटने’ का आरोप झेल रही दिल्ली सरकार ने अब एक नया प्लान बनाया है। इस प्लान में अगले 5 सालों के अंदर देश के सभी 130 करोड़ लोगों को   फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं और स्कूलों में सभी 27 करोड़ बच्चों को फ्री एजुकेशन देने का जिक्र है।  (AAP) का कहना है कि ऐसा करके ही राज्य ही नहीं  बल्कि देश को विकसित बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त में मिलने वाली शिक्षा और अच्छे इलाज को  रेबड़ी कहना  अच्छी राजनीति का परिचायक नहीं है।

Advertisement

डिप्टी CM ने  बताया विकसित भारत बनाने का तरीका

 मिली खबरों के हिसाब से दिल्ली के डीप्टी सीएम  ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र और एस्पिरेशनल सोसाइटी बनाने की जो बातें कही जा रही हैं, उसे तभी अमल में लाया जा सकता है जब सीएम केजरीवाल द्वारा भारत को विकसित बनाने के लिए दिए गए ब्लू-प्रिंट के हिसाब से काम किया जाए। केजरीवाल के ब्लू-प्रिंट के अनुसार 5 सालों के भीतर देश के 130 करोड़ नागरिकों को फ्री और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं तथा स्कूलों में पढ़ रहे 27 करोड़ बच्चों को फ्री वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन देकर देश को विकसित बनाया जा सकता है।

 बीजेपी के विरोध को बताया गलत


डिप्टी सीएम सिसोदिया के मुताबिक इस ब्लू-प्रिंट को अपनाने से ही देश विकसित होगा। देश का नाम होगा व यहां के नागरिकों का भविष्य और बेहतर बनेगा। दिल्ली में हमने इस ब्लू-प्रिंट को अपनाकर 5 सालों में यह कर दिखाया है तो अब इसे पूरे देश में भी अपनाया जा सकता है। गौरतलब है कि बीजेपी दिल्ली सरकार द्वारा ‘मुफ्त में बांटने’ की पॉलिसी को राजनीति बताते हुए इसका विरोध कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें