Advertisement

हमीरपुर में अरविंद केजरीवाल का वार, बोले- हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 20 साल राज किया इन्होंने क्या किया?

Share

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Hamirpur) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपसे शिक्षा पर बात करने आया हूं।

Arvind Kejriwal in Hamirpur
Share
Advertisement

हमीरपुर: आम आदमी पार्टी के विस्तार में जुटे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Hamirpur) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपसे शिक्षा पर बात करने आया हूं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज तक किसी पार्टी ने चुनाव के दौरान कभी Education पर बात की? किसी पार्टी ने कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे? Himachal में Congress ने 30 और BJP ने 20 साल राज किया। इन्हें 5 साल और देंगे तो आपके बच्चों के 5 साल और ख़राब होंगे अगर आपका बच्चा Class 8 में पढ़ रहा है, तो अगले चुनाव तक 12वीं पास कर जाएगा। उसका भविष्य तो गया। आपके पास यही एक मौक़ा है।

Advertisement

किसी पार्टी ने कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे?

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Hamirpur) ने कहा कि जो अच्छा काम Delhi में हुआ, उसका असर Punjab में हुआ। अब दिल्ली और पंजाब में जो अच्छे काम हो रहे हैं, उसका असर पूरे देश में होगा। अंग्रेजों ने हमें 200 साल की इकट्ठी ग़ुलामी दी। BJP और Congress ने हमें 5-5 साल की किस्तों में ग़ुलामी दी। अब जनता के पास विकल्प है। कोई BJP-Congress का नेता कहता है कि वो ग़रीबी दूर कर देगा, तो झूठ बोलता है। ग़रीबी केवल आपके बच्चों को मिलने वाली Quality Education से दूर होगी। जब अच्छे Govt Schools में पढ़ कर आपके बच्चे भी Judge, DC, Officers बनेंगे तब ग़रीबी दूर होगी।

जो अच्छा काम Delhi में हुआ, उसका असर Punjab में हुआ

आगे उन्होनें कहा कि Himachal में 14 लाख बच्चे School जाते हैं 8.5 लाख Govt School 5.5 लाख Pvt स्कूल में पढ़ते हैं स्कूलों की हालत बहुत ख़राब है। 2000 स्कूलों में सिर्फ़ एक Teacher है। एक टीचर 8 Classes के बच्चों को नहीं पढ़ा सकता। इन बच्चों का क्या दोष है? अगर कोई मुझसे पूछता है कि 7 साल में आपने सबसे अच्छा क्या काम किया तो मैं कहता हूं। मैंने Delhi Govt Schools के 16 Lakh बच्चों की ज़िंदगी बदल दी। आज हिमाचल से एक मौक़ा मांगने आया हूं। यहां के 8.5 Lakh बच्चों की भी ज़िंदगी बनानी है।

हमने Delhi के सारे Private Schools का Audit कराया

रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Hamirpur) बोले हमने Delhi के सारे Private Schools का Audit कराया। जान के ताज्जुब होगा कई स्कूलों ने 40-50 Crore की FD कराई हुई थी और बच्चों की Fees बढ़ा रहे थे। भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि हमने FD तुड़वा कर बच्चों की Fees वापस करवाई। Delhi Govt Schools के 400+ बच्चे IIT पास कर रहे हैं। Himachal के 55 School ऐसे हैं, जहां 12th में एक भी बच्चा पास नहीं हो रहा है। मैं शिक्षा-रोज़गार के नाम पर Vote मांगने आया हूँ। मैं BJP-Congress को Challenge करता हूँ कि शिक्षा, रोज़गार के नाम पर Vote मांग कर दिखा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *