BHU के छात्र ने हॉस्टल में जहर खाकर की आत्महत्या

Share

BHU Suicide News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एक एमएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। छात्र ने कीटनाशक दवाई पी ली। जिसके बाद साथियों द्वारा आशीष को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई।

रीवा का रहने वाला था आशीष

आशीष कुमार नामदेव मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था। वह केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में MSc फाइनल ईयर का छात्र था। छात्र डालमिया हॉस्टल के रुम नंबर 91 में रहता था। जानकारी के मुताबिक आशीष ने बुधवार को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर जहर पिया।

कुछ देर के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसी दौरान बगल के कमरे के छात्र अचानक उसके कमरे में पहुंचे। उसकी हालत देखकर वह घबरा गए। आनन-फानन में उसे सर सुंदरलाल अस्पताल में गए। जहां आज सुबह ICU यूनिट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पहले भी की थी जान देने की कोशिश

ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि आशीष को डिप्रेशन की बीमारी थी। जब वह पढ़ाई करता था तो उसे मानसिक रूप से काफी समस्याएं भी होती थीं। उसने 6 साल पहले कोटा में डॉक्टरी की तैयारी के दौरान भी जान देने की कोशिश की थी। इस बार उसने दूसरी बार आत्महत्या का प्रयास किया।

अब लंका थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने आशीष के परिजनों को सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : BHU : छात्राओं ने हाथ में डंडा लेकर निकाला मार्च