बस्ती में दिल दहला देने वाली घटना, दरिंदों ने दलित युवती के साथ गैंगरेप कर नदी पुल के नीचे फेंका

Share

बस्ती: जिले में दिल दहला देने वाली फिर एक बार दरिंदगी (Basti Crime) की घटना सामने आई। ऐसी दरिंदगी की लड़की जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रही है। लड़की के साथ दरिंदों ने मिलकर पहले रेप किया फिर लहू- लुहान कर नदी के पुल के नीचे फेंका दिया।

Basti Crime
Share

बस्ती: जिले में दिल दहला देने वाली फिर एक बार दरिंदगी (Basti Crime) की घटना सामने आई। ऐसी दरिंदगी की लड़की जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रही है। लड़की के साथ दरिंदों ने मिलकर पहले रेप किया फिर लहू- लुहान कर नदी के पुल के नीचे फेंका दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में मचा हड़कंप। पीड़िता को लेकर परिजन पहुंचे जिला अस्पताल होश में आने के बाद पीड़िता ने सुनाई आपबीती, पीड़िता की आपबीती सुनकर थाना कोतवाली में पीड़िता के पिता ने दिए तहरीर, तहरीर के आधार पर धारा 376 डी, 364 ,307, 323, 392 बलात्कार और जान से मारने के संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया।

दलित युवती के साथ हुआ गैंगरेप

हम आपको बता दे कि पीड़िता की बहन (Basti Crime) की शादी 26 भी को थी बारात आई हुई थी सारे परिवार शादी समारोह में व्यस्त थे। रात लगभग 3:25 बजे पीड़िता के पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपकी लड़की नदी में डूब रही थी बचाओ- बचाओ की आवाज लगा रही थी उसको बचा कर लाए हैं, आकर ले जाइए। पीड़िता के पिता ने अपने दामाद को भेजा पीड़ित लड़की को गंभीर हालत में लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स ने पूछताछ की तो पीड़ित लड़की ने बताया कि मुझे भीड़ भाड़ में शुभम एवं अर्जुन जो भरथापुर और भुअर जेल के निवासी है जबरन मोटर साइकिल पर बीच में बैठा लिए और भदेश्वर नाथ ले गए और पीड़िता के साथ मारपीट की जबरन बलात्कार भी किया और मोबाइल छीन लिए जान से मारने के नियत से नदी में धकेल दिया।

दरिंदों ने दलित युवती के साथ गैंगरेप कर नदी पुल के नीचे फेंका

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। वही लड़की अब खतरे से बाहर है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read Also:- देवरिया में ‘पुष्पा’ स्टाइल से हो रही शराब तस्करी, 7 लाख की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार