Uttar Pradeshराज्य

Bareilly News: कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Bareilly News: कोचिंग जा रहे छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली के थाना शाही के गांव दुनका निवासी सुखलाल का 10 वर्षीय पुत्र रमन कुमार गुरुबार की शाम को कोंचिग पढ़ने जा रहा था। इस दौरान दुनका चौराह के पास तेज गती से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद रमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। परिजनों को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Bareilly News: अशरफ अहमद की जेल में बिगड़ी तबीयत, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी

Related Articles

Back to top button