Baliya: युवाओं को नशेड़ी बताने वाले राहुल गांधी खुद चिलम मारकर घूम रहे है- भाजपा नेता

Share

Baliya: खबर बलिया (Baliya) के पूर से है. जहां भाजपा नेता राजेश सिंह दयाल ने राहुल गांधी की नशेड़ी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद चिलम मार कर घूम रहे हैं. वो क्या युवाओं को नशेड़ी बताएंगे वह इतनी ठंड में शर्ट पहन कर घूम रहे हैं. बिना नशे का यह संभव नही है। यूपी के युवाओं को इटली के चश्मे से देख रहे वह खुद नशेड़ी है राहुल गांधी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनेता अपनी- अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करने मे जुटे हुए हैं। इसी क्रम मे सलेमपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र मे बीजेपी के नेता राजेश सिंह दयाल भी चुनाव लड़ने की तैयारियों मे जुटे नजर आ रहे हैं। यूपी का युवा देश को विश्व गुरु बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है।

Baliya: राहुल इटली के चश्मे से भारत को देख रहे

भाजपा नेता ने कहा, ‘वह इटली के चश्मे से भारत को देख रहे हैं. राजेश सिंह दयाल दरअसल बलिया के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी भी है। सलेमपुर लोकसभा ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन में जा सकती है और राजेश सिंह दयाल के ओमप्रकाश राजभर से भी पारिवारिक संबंध है। यूं तो अभी बीजेपी से प्रत्याशी के नाम की घोषणा फिलहाल दूर है। लेकिन राजेश सिंह दयाल ने चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीन तैयार करने की कोशिश तेज कर दी है इनका क्षेत्र सलेमपुर में चर्चा तेज हो गया हैं।

दयाल फाउंडेशन की ओर से इससे पहले भी इस तरह के कैम्प लगते रहे है और मरीजों का मुफ्त इलाज किया जता रहा है. अब तक 1लाख 50 हजार लोंगो को चिकित्सा निःशुल्क दिया जा चुका हैं। लेकिन इस बार फ्री मेडिकल कैम्प मे चुनाव का रंग भी नजर आया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल ने मीडिया से बातचीत करते हुये साफ सुथरा वाले राजेश सिंह दयाल अपनी छवि के साथ सलेमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर भी की। उन्होने कहाकि बीजेपी पार्टी उन्हे टिकट देगी तो वो चुनाव लड़ेगे। उन्होने कहाकि पार्टी यदि किसी और को प्रत्याशी बनाती है,तो वो उसका साथ देंगे।

(बलिया से अनामिका पाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Hamirpur: भाजपा संसाद ने ग्रामीणों संग सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप