Bahraich: लोकसभा चुनाव को लेकर एडीजी की समीक्षा बैठक, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

Share

Bahraich: पुलिस लाइन सभागार में पुलिस महानिदेशक गोरखपुर डा.के.एस.प्रताप कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। लोकसभा चुनाव में आने वाले पुलिस बल के ठहरने, बिजली, जनरेटर एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मूलभूत सुविधाओं को समय से दुरुस्त करा लिया जाये जिससे उनको कोई भी समस्या ना हो सके।

Bahraich: संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण कराया जाये- ADG

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण कराया जाये तथा ऐसे क्षेत्रों में निकट भविष्य में अर्द्धसैनिक बलों के साथ रूट मार्च कराया जाए। जिन स्थानों पर शान्ति व्यवस्था वाधित होने की सम्भावना हो ऐसे स्थानों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विगत विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभावार निर्वाचन के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

समय से गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये- ADG

उन्होंने जनपद मे घटित अपराधों यथा-हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ आदि से सम्बन्धित प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी करते हुये समय से गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये।

आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की बृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये तथा उनके विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। प्रत्येक थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने वाली सूचनाओं, घटनाओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।

जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गस्त करायी जाये। अंतर राष्ट्रीय सीमा प्रभावित थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये तथा साथ सीमा क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाये रखी जाये। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

(बहराइच से शशांक सिन्हा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Hapur: रिश्वत लेते विडियो वायरल होने के बाद SP ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप