Badshah Dating Hania बादशाह हुए रुमर्स का शिकार ,पोस्ट में दिया करारा जवाब

Badshah Dating Hania
फेमस रैपर बादशाह(Badshah Dating Hania) इस समय कुछ रुमर्स को लेकर सुर्खियों में नजर आ रहें है। दरअसल बी-टाउन के मशहूर रैपर इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर सुर्खियां बटौर रहे है। उनके फैंस के बीच दोनो की जोड़ी को लेकर गॉसिप होना शुरु हो चुकी है।
क्या हानिया आमिर को डेट कर रहें है बादशाह?
हानिया आमिर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बादशाह के साथ कुछ तस्वीर और वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो और तस्वीर में दोनो ही एक दूसरे के साथ काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे है। इसी तस्वीरों को लेकर दोनो के लिए रुमर्स सामने आ रहे है। इन्हीं रुमर्स में दोनो की डेट की बात कही जा रही है।
लोग लगा रहे है कयास
बादशाह के साथ फोटोज को शेयर करते हुए हानिया ने कैप्शन में लिखा कि बच्चे शॉपिंग पर गए हैं। इन्हीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनो के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल भी दिखाई दे रही है। फोटोज पर यूजर्स कमेंट करते हुए अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहें है। जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि आखिर दोनो एक दूसरे को डेट कर रहें है। हालांकि कुछ समय पहले तक बादशाह का नाम मृणाल ठाकुर के साथ भी जोड़ा गया था।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
हानिया आमिर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर पर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरु किया है। कुछ यूजर ने लिखा कि शिजुका के साथ जियान, तो एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि हानिया आमिर का दिमाग़ ख़राब हो गया है। लेकिन इन रुमर्स पर बादशाह ने भी प्रतिक्रिया दी है।
बादशाह ने दिया जवाब
दोनो की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल सामने आ रहे थे। जिनका जवाब फेमस रैपर बादशाह ने देते हुए कहा कि डियर इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है। इस से आखिर यह तो साफ हो चुका है कि यह दोनो असल में डेट नहीं कर रहे है। लेकिन दोनो के रुमर्स इस समय काफी ज्यादा सामने आ रहें है।
यह भी पढ़े:MG Gloster facelift: कार लवर्स की बढ़ी धड़कने, जल्द होगी MG की नई SUV लॉन्च, जानें कीमत
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar