हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बुरा हाल, एयरफोर्स ने 780 लोगों को रेस्क्यू किया

Share

हिमाचल प्रदेश में बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ से ग्रसित इलाकों में राहत और बचाव के काम के लिए अब सेना उतर आई है। कांगड़ा से लेकर शिमला तक एयरफोर्स और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शिमला में 18 फौजी जवानों और एक मिनी डोजर को एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर चिनूक ने एयरलिफ्ट किया। चिनूक हैलीकॉप्टर शिमला के अन्ना डेल मैदान में उतरा और यहां पर मशीनर को भी छोड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिले में पौंग डैम के गेट खोलने की वजह से फतेहपुर और मंड का इलाका पानी में डूब गया है। यहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। कुल 800 के करीब लोगों को बाढ़ प्रभावति इलाकों से निकाला गया है। यहां पर एयरफोर्स के दो हैलीकॉप्टर लगाए गए हैं। फिलहाल, शिमला में भी शिव मंदिर में भूस्खलन में मलबा हटाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला है। बुधवार को तीसरे दिन राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

कांगड़ा डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि कांगडा में अब तक कुल 766 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें 213 को चॉपर, 422 लोगों को बोट तथा 131 लोगों को अन्य माध्यमों से निकाला गया है।

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद, जान गंवाने वालों की संख्या 52 हुई