Advertisement

आखिरकार Pulsar 150N and Pulsar 160N नए वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Pulsar 150N and Pulsar 160N launched in india know the price and specification detail news in hindi
Share

Pulsar 150N और Pulsar 160N नए वेरिएंट हुए लॉन्च

Advertisement

Bajaj कंपनी ने मार्केट में Pulsur के नए वेरिएंट ऑप्शन को लॉन्च किया है। इन नई बाईक्स को अभी हाल ही में मार्केट में पेश किया था। जिसे आज कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। आज हम आपसे Pulsar 150N और Pulsar 160N के नए वेरीएंट की कीमत और अधिक जानकारी देने आए हैं।

Advertisement

Pulsar 150N और Pulsar 160N की कीमत

कीमत की यदि बात की जाए तो इसे मार्केट में 1.18 लाख से 1.24 लाख रुपये के टॉप मॉडल वेरिएंट कीमत होने वाली है। ध्यान रहे यह कीमत Pulsar 150N की होने वाली है। वहीं 160N कीमत की बात की जाए तो मार्केट में इसे 1.31 से लेकर 1.33 लाख रुपये एक्स शो-रुम की कीमत में पेश किया जाने वाला है। नई खूबी और नए फीचर्स के साथ बाइक को मार्केट में लाया गया है।

यह भी पढ़े:FZ का नया वेरिएंट Yamaha FX-X मार्केट में हुआ लॉन्च, याम्हा लवर्स के लिए खुशख़बर, जानें कीमत

Pulsar 150N और Pulsar 160N Specifications in india

पहले वाले मॉडल से इन मॉडल में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं। लेकिन इसके बेस वेरिएंट में पहले की तरह ही डिजिटल एनेलॉग डिस्प्ले पेश किया है। PUSUR N150 में एलसीडी डिस्प्ले टॉप वेरिएंट में ग्राहक को मिलेगा। कनेक्टिवीटी का भी कंपनी ने खास ख्याल रखा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी भी दी गई है।

यह भी पढ़े:Electric Luna: नए लुक और नए फीचर्स के साथ जल्द होगी इलेक्ट्रिक लूना की एंट्री, जानें कीमत

  • ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी के साथ ग्राहक इसे कॉल को रिसीव या फिर डिक्लाइन करने में मदद करने वाला है।
  • ब्लूटूथ फीचर के कारण आपको आपके फोन में नोटिफिकेशन मिल सकती है।
  • रियर डिस्क ब्रेक
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • Bajaj Pulsar N160 को कंपनी ने केवल डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ पेश किया है
  • इंजन और परफॉमेंस में अपडेटेशन के बाद 149.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है 14 BHP
  • पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें