Uttar Pradeshराज्य

Auraiya: बर्चस्व बनाने को लेकर दो गुटों मे कहासुनी, एक गुट ने की फायरिंग

उत्तर प्रदेश के औरैया(Auraiya) जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बराऊ गाँव मे कहासुनी के बाद एक गुट के द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग,फायरिंग से गांव में दहसत फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा मौके पर पहुँचे। अब पुलिस बचे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये है पूरा मामला

औरैया सहार थाना क्षेत्र के बराऊ का जहां शिवओम ठाकुर एवम राहुल दुबे में किसी बात की लेकर कहासुनी हो गई थी।जिससे राहुल दुबे अपने साथियों के साथ गांव में पहुंचा अपने साथी रिंकू मिश्र समेत लगभग 10 लडको के साथ बराउ गांव में जाकर बर्चस्व दिखाने के लिए शिवओम नही मिला तो पड़ोस में रहने वाले अभय के साथ जमकर मारपीट की और जान से मरने के लिए फायर भी बचाने आई मां के साथ भी मारपीट करते फायर किए जिससे महिला के चोटें आई जिसे इलाज के लिए सहार सीएचसी में भर्ती कराया वही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा करवाई करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।वही रिंकू मिश्र जो फायर कर रहा था।उसे पुलिस ने असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया ।अन्य को गिरफ्तारी को लेकर दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी

Related Articles

Back to top button