
Asia Cup : एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी. शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. पिछली बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 खेला था. उस टीम में शुभमन गिल नहीं थे. अब टीम में शुभमन गिल को वापस लाया गया है. सस्पेंस बना हुआ था कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलेंगे या नहीं. जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलेंगे. आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होगा.
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
यह भी पढ़ें : मुंबई के लिए अगले 3 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई समेत अन्य शहरों में भी खतरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









