अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने दिखाया अपना बोल्ड लुक, ब्लू कलर की बिकिनी में ढाया कहर

Anshula kapoor body transformation
Share

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन कैमरे के सामने कम ही दिखाई देती है। अंशुला कपूर (Anshula kapoor body transformation) लाइमलाइट में भी ज्यादा नहीं आती है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। अंशुला ने अब हाल ही में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात की है। उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है और इसके साथ बॉडी को लेकर एक मैसेज शेयर किया है।

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने दिखाया अपना बोल्ड लुक

फोटो में आपको अंशुला (Anshula kapoor body transformation) ब्लू कलर की बिकिनी में नजर आएंगी और उन्होंने लिखा है, 3 महीने पहले जब मैं प्रियम से बात कर रही थी स्विमिंग कॉस्ट्यूम को लेकर तो मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी। मेरे अंदर कॉन्फिडेंस ही नहीं था। उनका रिस्पॉन्स बिल्कुल सिंपल था- क्यों नहीं? तुम्हें जरूर पहनना चाहिए। अंशुला ने आगे लिखा, ‘मैं क्यों झिझक रही थी? क्योंकि मैं यही सोचती थी कि मुझे ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो मेरे शरीर को छिपा सके। हालांकि अब मैं इस सोच को बदल रही हूं।

Read Also:- ‘सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी हत्या’, आमिर खान के भाई फैसल खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ब्लू कलर की बिकिनी में ढाया कहर

इस फोटो (Anshula kapoor body transformation) के साथ आगे उन्होनें लिखते हुए कहा यह तस्वीर मेरे ड्राफ्ट में काफी समय से थी। मैं यही सोचती थी कि केवर सही फोटो ही फीड पर जानी चाहिए। फिलहाल मैं अपने शरीर से प्यार करना सीख रही हूं। मैं तब भी अपने शरीर के साथ अच्छे से रह रही हूं जब वह थोड़ा फूला हुआ भी हो।’ मैं कॉन्फिडेंट फील कर रही हूं।