Uttar Pradeshराज्य

Kanpur पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, निकाय चुनाव को लेकर दिया सुरक्षा का संदेश

Kanpur News: नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को ललितपुर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह ने कहा कि माफियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश करती है और अगर वह पुलिस पर गोली चलाता है तो पुलिस भी जवाबी फायरिंग करेगी और बेहिचक करेगी। महानिदेशक जोन ने ललितपुर की सडक़ों पर पैदल गश्त कर जनता से संवाद किया।

एडीजी जोन आलोक सिंह शुक्रवार रात 8 बजे कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद वह कोतवाली से पैदल गश्त करते हुए नजाई बाजार, घंटाघर, सावरकर चौक, घंटाघर, कटरा बाजार से होते हुए प्रमुख चौराहों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से संवाद करते हुए कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान घंटाघर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एडीजी जोन आलोक सिंह ने कहा कि माफियों के लिए बड़ा स्पष्ट है कि उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि ललितपुर में ही 70 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है तो पूरे झांसी मंडल में 7 अरब की संपत्ति जो अवैध रूप से माफियाओं द्वारा कमाई गई थी वह जब्त की गई है।

उन्होंने कहा कि माफिया पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। एंटी रोमियों टीमों का नए सिरे से गठन किया जा रहा है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ बैठक की गई है। इसमें सबसे पहले लोगों के लिए हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाए और प्रोत्साहन किया जाए।

उन्होंने कहा कि घंटाघर के आसपास पहले अतिक्रमण था, जो अभियान चला, उससे यहां अतिक्रमण पर काफी हद तक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस दौरान झांसी मंडल के उप पुलिस महा निरीक्षक जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, एएसपी, सीओ सदर, कोतवाल सहित थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ललितपुर से राहुल साहू की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Lalitpur में ट्रक ने बाइक को रौंदा, हादसे में 3 युवकों की मौत

Related Articles

Back to top button