Punjabक्राइम

‘युद्ध नशों विरुद्ध’: 282वें दिन 6.7 किलो हेरोइन सहित 89 नशा तस्कर गिरफ्तार  

Chandigarh : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशों का पूरी तरह सफाया करने हेतु शुरू की गई आक्रामक मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” को 282वें दिन भी जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज राज्यभर में 298 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 70 एफआईआर दर्ज कर 89 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस मुहिम के 282वें दिन तक गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 39,711 हो गई है।

जब्त नशीलें पदार्थ का विवरण

इन छापों के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से 6.7 किलो हेरोइन, 350 ग्राम अफीम, 2382 नशीली गोलियां और 5080 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।

मुहिम के लिए गठन किया गया कैबिनेट व कमेटी

राज्य सरकार ने नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5-सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है। इस ऑपरेशन में 63 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से अधिक टीमें राज्यभर में 298 छापेमारी अभियानों में शामिल रहीं। दिनभर चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 311 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

राज्य सरकार ने नशों के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति “एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रीवेंशन (ई डी पी)” लागू की है। इसी क्रम में ‘डी-एडिक्शन’ पहल के तहत पंजाब पुलिस ने आज 27 व्यक्तियों को नशामुक्ति एवं पुनर्वास उपचार कराने के लिए तैयार किया है।

यह भी पढ़ें http://देश के कई हिस्सों में सर्दी, कई राज्यों में कोहरा और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button