Uttar Pradesh

Saurabh Murder Case : नीले ड्रम वाली मुस्कान ने बेटी को दिया जन्म, ससुराल वाले बोले DNA टेस्ट कराएंगे

Saurabh Murder Case : मेरठ के नीले ड्रम हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। शनिवार देर रात उसे पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रविवार सुबह 6:50 बजे उसकी सामान्य डिलीवरी करवाई।

डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्ची दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। दिलचस्प बात यह है कि मुस्कान ने अपनी दूसरी बेटी को उसी तारीख को जन्म दिया, जिस दिन उसके पति सौरभ राजपूत का जन्मदिन होता है। सौरभ का जन्मदिन 24 नवंबर को है, और इसी दिन मुस्कान ने बच्ची को जन्म दिया।

बच्चे का कराएंगे DNA टेस्ट

आपको बता दें कि साहिल के मां-बाप नहीं हैं। वह अपनी नानी के साथ रहता था। जब उसे सौरभ हत्याकांड में जेल भेजा गया तो नानी अकेली पड़ गई। सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा- मुस्कान की बेटी का हम लोग DNA टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे।

मंगलवार सुबह डॉक्टर ने बताया- बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार कर रही है। मुस्कान बच्ची के लिए काफी खुश है।

ये भी पढ़ें- पूरा भारत हिला दूंगी, आप मुझे छू भी नहीं पाएंगे’ खुले मंच से ममता बनर्जी का धमकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button