Other States

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से तबाही, दार्जिलिंग में पुल टूटा, 6 की मौत

फटाफट पढ़ें

  • पश्चिम बंगाल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
  • दार्जिलिंग में तेज बारिश से पुल बह गया
  • भूस्खलन से कई सड़कें और रास्ते बंद हुए
  • बारिश जनित हादसों में छह लोगों की मौत
  • पुलिस और राहत दल बचाव में जुटे हुए हैं

West Bengal : पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से तबाही मची है. कई जगह भूस्खलन के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं दार्जिलिंग जिले में तेज बारिश के चलते एक लोहे का पुल टूट गया. इस आपदा में छह लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण कई सड़कों का संपर्क टूट गया है. राहत और बचाव दल मलबा हटाने और रास्ते खोलने में लगे हुए हैं. दार्जिलिंग पुलिस भी बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रही है, जहां खराब मौसम और कठिन भूभाग से जूझना पड़ रहा है.

बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ा

कालिम्पोंग जिले में लगातार बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. कई सड़कें टूट गई हैं और संचार व्यवस्था प्रभावित हो रही है. वहीं सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 717E, जो वैकल्पिक मार्ग है, पेडोंग और ऋषिखोला के बीच हुए भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. इससे रेनॉक के रास्ते जाने वाला प्रमुख मार्ग भी अवरुद्ध हो गया.

रात भर हुई तेज बारिश के कारण दुधिया में बालासन नदी पर स्थित लोहे का पुल टूट गया, जो सिलीगुड़ी और मिरिक को जोड़ता था. इस मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. नदी के किनारे रहने वाले लोग जलस्तर बढ़ने को लेकर चिंतित हैं, वहीं गरीधुरा चौकी की पुलिस मौके पर तैनात होकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें : भारत-चीन संबंधों को मिलेगी नई उड़ान: अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button