UP Religion Conversion : उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण की खबरों में आए दिन इज़ाफा होता जा रहा है. धर्मांतरण के लिए प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी इन मामलों पर रोक लगाना मुश्किल होता जा रहा है. मौजूदा मामलों में भी राज्य के अलग-अलग जिलों से आ रही घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
अंबेडकरनगर का चर्च बना धर्मांतरण का अड्डा
प्रदेश के कई जिलों से अवैध धर्मांतरण के मामले आम हो गए हैं. मामला अंबेडकरनगर जिले का है जहां एक चर्च के पादरी पर लोगों का अवैध तरीके से धर्म परिवर्तित कराने का आरोप लगा है. आरोप है कि पादरी प्रमोद कुमार गरीब घर की महिलाओं को प्रार्थना के लिए चर्च बुलाता था और फिर पैसों और अच्छे स्वास्थ का लालच देकर उनको ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहता था.
शिक्षण संस्थानों का भी हो रहा इस्तेमाल
धर्म परिवर्तन का खेल प्रदेश के बाकी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. दूसरा मामला सिद्धार्थनगर का है जहां एक युवक ने डुमरियागंज थाने में एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को लिखे अपने शिकायती पत्र में उसने लिखा कि साल 2021 में वह कॉलेज के प्रबंधक से नौकरी के सिलसिले में मिला था, जिसके बाद उसे जबरन स्टॉम्प पेपर पर दस्तखत कराकर इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया था.
आगरा में अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश
आगरा में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का काला काम चल रहा है. यहां दो बहनों के अपहरण के बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. धर्म परिवर्तन गैंग का मुखिया अब्दुल रहमान कुरैशी नाम का आदमी बताया जा रहा है, जो खुद एक कन्वर्टेड मुस्लिम है. यह गैंग उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भी सक्रीय है और लोगों को जबरन इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर करता है.
यह भी पढ़ें : चरखी दादरी में विकास की बारिश! CM नायब सिंह सैनी ने एक साथ कीं 68 करोड़ की बड़ी घोषणाएं, जानिए आपके इलाके को क्या मिला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप








