बड़ी ख़बरविदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर लगाए नए टैरिफ, म्यांमार और लाओस पर 40% शुल्क लागू

New US Tariffs 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जो एक अगस्त से प्रभावी होंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को 14 देशों पर नए व्यापारिक टैक्स लगाने का एलान किया है. सबसे अधिक 40 प्रतिशत शुल्क म्यांमार और लाओस पर लगाया गया है. ये नए नियम एक अगस्त से लागू होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने इसे टैरिफ लेटर्स की एक नई लहर बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने इन टैरिफ की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी. ट्रम ने बताया कि इस फैसले से जुड़े आधिकारिक पत्र सभी देशों के नेताओं को भेजे जा चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इसे टैरिफ लेटर्स की एक नई लहर बताया है.

हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों को भेजे गए आधिकारिक पत्रों में कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वे बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिका पर टैरिफ (शुल्क) बढ़ाते हैं तो अमेरिका भी उतना ही टैक्स और अधिक जोड़ देगा. डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर लिखा, अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए तो आपने जितना प्रतिशत बढ़ाया होगा, हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि ये नए टैरिफ जरूरी हैं ताकि उन सालों पुरानी गलत नीतियों को सुधारा जा सके जिनमें अमेरिका पर भारी व्यापार घाटा थोप दिया गया था. डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, इन नीतियों में टैरिफ और गैर-टैरिफ अड़चनें दोनों शामिल रही हैं. ट्रंप ने कहा, अमेरिका पर पड़ा यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है.

ये सौदे अमेरिका के लिए सबसे बेहतर साबित हों

जब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट से पूछा गया कि इन दोनों देशों को सबसे पहले क्यों चुना गया, तो उन्होंने कहा, यह राष्ट्रपति का विशेषाधिकार है. उन्होंने वही देश चुने जिन्हें वह उचित समझते हैं. उन्होंने आगे यह भी बताया कि ट्रंप प्रशासन कई अन्य व्यापारिक साझेदारों के साथ समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने ने कहा, राष्ट्रपति चाहते हैं कि ये सौदे अमेरिका के लिए सबसे बेहतर साबित हों.

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया : सीएम भगवंत मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button