Delhi NCR

पुराने वाहनों पर लगी रोक हटी, केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री ने लिखा पत्र, बताईं कमियां

Delhi : राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से ELV नियम लागू किए गए थे. अब ELV नियम पर रोक लग गई है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAQM (Commission for Air Quality Management) को औपचारिक पत्र लिखा है और इसकी कमियों को गिनाया है और समीक्षा करने की मांग की.

सरकार ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में इस नियम को लागू करना संभव नहीं है, क्योंकि इससे जनता को असुविधा हो रही थी और व्यवहारिक कठिनाइयां सामने आ रही थीं. दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब तक पूरे एनसीआर (NCR) क्षेत्र में यह नियम समान रूप से लागू नहीं होता, तब तक दिल्ली में इसे प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जाएगा.

दिल्ली का वायु प्रदूषण भी न बढ़े और…

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम ‘एंड ऑफ लाइफ व्हीकल’ को लेकर एक नई प्रणाली (New System) विकसित कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली का वायु प्रदूषण भी न बढ़े और साथ ही दिल्ली के नागरिकों की गाड़ियां भी जब्त न हों. गाड़ियों को केवल उम्र के आधार पर नहीं, बल्कि उनके प्रदूषण स्तर के आधार पर चलने या बंद करने का निर्णय लिया जाएगा.

रेखा गुप्ता सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने इसके बारे में कहा कि दिल्ली के लोग पहले से ही ट्रैफिक और प्रदूषण को लेकर दबाव में हैं, ऐसे में बिना पर्याप्त तैयारी के यह नियम लागू करना जनता पर और बोझ डालने जैसा है.

यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, भारत सरकार से मिली मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button