मनोरंजन

200 करोड़ में बनी ‘ठग लाइफ’ OTT पर रिलीज, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई फ्लॉप? जानिए असली वजह!

Thug Life Movie : आज के दौर में OTT प्लैटफोम पर रिलीज मूवीज लोगों को काफी प्रभावित करती हैं. ऐसे ही हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे बताने जा रहे  हैं, जो अपराध और सत्ता संघर्षों से भरी दुनिया को दर्शाती है. हम बात कर रहे हैं OTT प्लैटफोम पर रिलीज हुई फिल्म ‘ठग लाइफ’ के बारे में जिसे सुपरस्टार कमल हासन और लीजेंडरी फिल्म मेकर मणिरत्नम ने मिलकर बनाई हैं. यह फिल्म पहली बार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन वहा इसे निराशा हासिल हुई. तो आईए जानते हैं आखिर क्या थी वजह.  


बॉक्स ऑफिस से क्यो हुई OTT पर रिलीज

दरसल सुपरस्टार कमल हासन के द्वारा निरमित यह फिल्म ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पे रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में थी, लेकिन कन्नड-तेलुगु भाषा विवाद के चलते ये फिल्म लोकप्रियता हासिल नही कर पाई. साथ ही स्टार पावर और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद भी इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू ही मिलें.


आखिर यह फिल्म क्या दर्शाती है ?

‘ठग लाइफ’ एक ऐसी रीयलिस्टिक फिल्म है, जो अपराध और सत्ता संघर्षों को दर्शाती हैं. साथ ही साथ यह फिल्म शक्तिवेल की लाइफ पर आधारित  है. जिसमे एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन दिखाया जाता है, जो अमरन नाम के अनाथ लड़के को पालपोस  कर बड़ा करता है. देखते ही देखते परीवार में अनबन होनी शुरू हो जाती है, झूठ और चालाकी अपनाकर, अमरन अपने गुरु के खिलाफ़ हो जाता है. इस फिल्म में आइकॉनिक ए.आर रहमान ने गाया है. 


जानें फिल्म का बजट

‘ठग लाइफ’ को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये फिल्म भारत में 48 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर पाई थी. जिसकी वजह से इस फिल्म को भारी नुकसान हुआ. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 97.25 करोड़ का कारोबार किया . जो कि फिल्म मेकर्स के लिए निराशाजनक है. इसका निर्माण राज कमल की फिल्म इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज द्वारा किया गया है. जिसमे कमल हासन के अलावा अभिराम, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल अदा किए हैं.


यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, CM के जीवन संघर्ष को दिखाया गया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button