
CM Biopic Teaser : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय राजनीति में एक दिग्गज नेता के रुप में जाना जाता है. योगी आदित्यनाथ अपने जनकल्याण के कार्यों, और सरकारी नीतियों के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. योगी न केवल उत्तर प्रदेश के सीएम बने बल्कि उन्होंने राजनीति में एक खास मुकाम भी हासिल किया है. उन्होंने योगी से सीएम बनने का जो सफर तय किया है वह किसी सिनेमा की कहानी से कम नहीं है. योगी जी के इस सफर को लोग जल्द ही सिनेमा के रुपहले पर्दे पर देखेंगे. सीएम योगी के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म का नाम ‘अजय : द स्टोरी ऑफ ए योगी’ है ( Ajey : The Untold Story of a Yogi ) जिसका टीजर भी रिलीज किया जा चुका है.
टीजर में CM के संघर्ष को दिखाया गया
योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बन रही इस फिल्म की कहानी को एक किताब से लिया गया है. शान्तनु गुप्ता नामक लेखक ने योगी आदित्यनाथ के जीवन को पन्नों पर उतारा है. सीएम के जीवन की कहानी को ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ नाम दिया गया है. इस कहानी पर बनी फिल्म के टीजर को आज यानी बुधवार को रिलीज किया गया है. फिल्म के टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है.
किसने किया CM के चरित्र का अभिनय?
इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के चरित्र का अभिनय अनंत जोशी द्वारा किया गया है. अनंत जोशी द्वारा एक दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम द्वारा किया गया है. फिल्म में परेश रावल को भी एक अहम किरदार दिया गया है. इस फिल्म में कई दमदार अभिनेता नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : ‘आधार कार्ड नहीं मिला तो कहा पैंट उतारो, ऐसे लोगों को…’, कांवड़ मार्ग की घटना पर बोले ओवैसी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप