Uncategorized

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर बोले राहुल गांधी, कहा-रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को…

Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।

गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।

परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। खड़गे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मौत हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। हमारी मांग है कि मृतकों और घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं : प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। प्रियंका गांधी ने लिखा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button