“कभी शक्ल तो कभी हाइट देखकर किया जाता है रिजेक्ट…” इंटरव्यू में बोले जहान कपूर

Kapoor Family
Kapoor Family: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर परिवार से ताल्लुक रखने वाले जहान कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए अलग राह चुनी है। जहां उनके कजिन रणबीर कपूर और करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत मसाला फिल्मों से की, वहीं जहान ने अपने डेब्यू के लिए गंभीर और कंटेंट आधारित सिनेमा का रास्ता अपनाया। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ब्लैक वारंट और हंसल मेहता की फिल्म फराज से उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा।
जहान कपूर, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते हैं। एक इंटरव्यू में जहान ने बताया कि वह हर तरह की फिल्मों के लिए तैयार हैं, लेकिन कई बार उन्हें अजीब कारणों से रिजेक्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, “कभी शक्ल तो कभी हाइट देखकर रिजेक्ट किया जाता है, लेकिन मैं इन चीजों से निराश नहीं होता। हर किसी का अपना सफर होता है।”
खुद को थिएटर में झोंक दिया
अपने करियर को लेकर जहान ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया है कि जो भी करना है, मेहनत और ईमानदारी के साथ करना है। उन्होंने थिएटर से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की और अच्छे कलाकारों के साथ रहकर सीखा। उनके अनुसार, “मैंने कभी ये नहीं सोचा कि मेरे पास टैलेंट है, तो मैं सब कुछ कर सकता हूं। मैंने खुद को पहले थिएटर में झोंक दिया, सीखा कि कहानी में कैसे शामिल होना है और उसे दर्शकों तक कैसे पहुंचाना है।”
जहान का कहना है कि वह सीरियस सिनेमा और कमर्शियल फिल्मों के बीच डिबेट में नहीं पड़ते। उनका मानना है कि जीवन जो भी अवसर देता है, उसे पूरी तरह अपनाना चाहिए। उन्होंने ब्लैक वारंट के लिए भी अन्य कलाकारों की तरह ऑडिशन दिया था।
जहान ने बताया कि वह हर तरह की फिल्में करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिले। उनका यह नजरिया दर्शाता है कि वह अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में खौफ का माहौल, कपिल शर्मा समेत 4 कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप