अमित शाह पर शरद पवार का पलटवार, कहा- ‘जब उन्हें राजनीति की जानकारी नहीं थी, तब मैं…’

Maharashtra

Maharashtra

Share

Maharashtra : शरद पवार ने गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर जवाब दिया है। शरद पवार ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कुछ जानकारी के साथ ही बात करनी चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है। शरद पवार ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने कुछ बयान दिए मुझे लगता है कि उन्हें कुछ जानकारी के साथ बात करनी चाहिए। मैं 1958 से राजनीति में हूं उन्हें शायद यह नहीं पता 1978 में जब उन्हें राजनीति की कोई जानकारी नहीं थी, तब उस समय मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री था। एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने आगे कहा हमने बीजेपी के साथ कोई वादा नहीं किया था।अहमदाबाद में मेरी एक मीटिंग थी उसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला।

उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी

अमित शाह ने कहा था कि शरद पवार ने 1978 में विश्वासघात और छल-कपट की राजनीति की और जिसका अंत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ हुआ। अमित शाह ने बीजेपी के राज्य-स्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र की जनता ने पिछले साल के चुनाव में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी।

राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ लड़ेंगे

शरद पवार ने अपनी पार्टी में किए जाने वाले बदलावों पर कहा, पार्टी के अंदर बदलाव किए जाएंगे। ये बदलाव अगले दस से 12 दिनों में होंगे हमारे प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य उपचार के लिए बाहर गए हैं। उनके लौटने पर हम इसकी घोषणा करेंगे यह निर्णय लिया गया कि हम, इंडिया अलायंस के रूप में, राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ लड़ेंगे।

राज्य स्तर पर एक बैठक करेंगे

शरद पवार ने कहा कि जब हमें सफलता मिली तो हमने राज्य में मिलकर लड़ाई लड़ी लेकिन पंचायत समिति और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन अगर हमें राज्य के बारे में बात करनी है, तो हम अगले आठ दस दिनों में तीनों दलों के साथ राज्य स्तर पर एक बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए इसके कारण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप