
Maharashtra : शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बीजेपी के नेताओं की तरफ से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर सियासत जारी है। इस बीच अब शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि राजनीति में एक-दूसरे के उपर टीका टिप्पणी होती है। अमित शाह और मोदी के लिए दिल्ली में प्रतिष्ठा का चुनाव है बीजेपी डेसपेरेट हो गई है, उन्होंने आपा खो गया है। अगर नरेंद्र मोदी सच में महिलाओं का आदर करते हैं, तो रमेश बिधूड़ी को चुनाव से बाहर कर देना चाहिए तभी मानेंगे कि प्रधानमंत्री संस्कारी हैं।
विवादित टिप्पणी की थी
बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। रमेश बिधूड़ी ने इलाके की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसे बनाने का वादा अपनी जनता से किया। हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली। रमेश बिधुड़ी कालकाजी से दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में राजनीति गरम है
सांसद संयज राउत ने अजित पवार और संजय गायकवाड के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। संयज राउत ने कहा कि ये उन्होंने बहुत गंदा बयान दिया है उन्होंने वोटर को वेश्या कहा है लोकतंत्र को वेश्या कहने की भाषा शुरू हो गई है। आपने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है, आप इसे अपनी रखैल बनाना चाहते हैं। आपने वेश्याओं का अपमान किया है इस पर क्या कार्रवाई हुई है। बता दे कि शिंदे के विधायक संजय गायकवाड ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने वोट न देने वालों को वेश्या बता दिया था जिसपर महाराष्ट्र में राजनीति गरम है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप