Other States

सीएम सिद्धारमैया ने वक्फ जमीन विवाद में किसानों को दिए सभी नोटिस किए रद्द

Karnataka Waqf Land Row: वक्फ जमीन के मुद्दे पर किसानों को दिए गए पहले सभी नोटिस को कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रद्द करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में सियासत ने तेजी पकड़ ली है। कर्नाटक में मुस्लिम किसानों की जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर नोटिस जारी किया गया था। जिस पर सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें कि सिद्धारमैया ने वक्फ जमीन मुद्दे पर किसानों को अब तक के दिए गए सभी नोटिस को रद्द करने का आदेश दिया है।

इस मुद्दे को लेकर सीएम ने राजस्व, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान किसानों को नोटिस देने पर नाराजगी जताई और तत्काल रूप से सभी नोटिस को रद्द करने के आदेश दिए गए। साथ ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए।

किसानों ने दर्ज कराई थी शिकायत

प्रदेश के विजयपुरा के किसानों के साथ – साथ कलबुर्गी, बीदर और शिवमोग्गा के किसानों ने भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड उनकी जमीन खाली करने के लिए इस प्रकार के नोटिस जारी कर रहा हैं। जबकि, वह लोग पिछले कई सालों से उसी जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि उस जमीन पर उनका हक है और यह साबित करने के लिए उनके पास पूरे दस्तावेज भी हैं।

सिद्धारमैया ने वक्फ जमीन विवाद पर किसानों को आश्वासन दिया था कि किसी भी किसान को उसकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा। सीएम द्वारा अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गए हैं कि किसानों को आगे से परेशान न किया जाए।

यह भी पढ़ें : रेवती रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की बहाली के लिए अनशन पर बैठे अनशनकारियों की सातवें दिन बिगड़ी तबियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button