
Candidate List : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। एक नाथ शिंदे की बात करें तो कोपरी पाचपाखाड़ी से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसमें कुछ उम्मीदवारों के नामों की बात करें तो छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को टिकट दिया गया है।



जानकारी के लिए बता दें कि बुलढ़ाणा से संजय गायकवाड़ को चुनावी मैदान में उतारा गया है। सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को टिकट दिया है। छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को चुनाव में उतारा गया है। मालेगाव बाह्य की बात करें तो दादाजी भुसे को टिकट दिया गया है। ओवला माजीवडा की बात करें तो प्रताप सरनाईक को उतारा गया है। सावंतवाड़ी की बात करें तो दीपक केसकर को टिकट दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में एकनाथ शिंदे ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit : पीएम मोदी पहुंचे कजान, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप