
Jammu – Kashmir : उमर अब्दुल्ला कल शपथ लेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 16 अक्टूबर की तारीख तय की। उपराज्यपाल ने उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने का न्योता दिया है। बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में चुनाव लड़े थे। आप और निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया है। उमर अब्दुल्ला के साथ मंत्रियों की भी शपथ होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी को बहुमत हासिल हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना है। कांग्रेस ने भी उमर अब्दुल्ला को समर्थन दिया है। जम्मू – कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था। 13 अक्टूबर को राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया। अब नई सरकार का गठन होगा।
उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने का न्योता दिया। उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एलजी मनोज सिन्हा जी के प्रधान सचिव की ओर से चिट्ठी पाकर खुशी हुई. उन्होंने मुझे जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने का न्योता देने वाली चिट्ठी सौंपी। चिट्ठी में लिखा कि मुझे 11 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की चिट्ठी मिली जिसमें यह बताया गया है कि आपको सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता चुना गया है।
चिट्ठी में लिखा कि मुझे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामीद कर्रा, माकपा सचिव जी एन मलिक, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता और निर्दलीय विधायकों प्यारे लाल शर्मा, सतीष शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह और मुजफ्फर इकबाल खान की चिट्ठी मिली है जिसमें उन्होंने आपके नेतृत्व में बनने वाली सरकार को समर्थन दिया है।
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के तीन करोड़ से अधिक कस्टमर्स का डाटा लीक, मांगी गई लाखों की फिरौती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप