Haryana : राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘देश के संविधान को…’

Haryana : हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने नूंह में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं। ये भाजपा की A,B,C,D,E,F टीम हैं। बीजेपी और आरएसएस देश के संविधान को खत्म करने पर तुली है. हमें इसके साथ डटकर मुकाबला करना है.
राहुल गांधी ने नूंह में कहा कि लड़ाई संविधान की है। हम मोहब्बत फैलाते हैं, वे नफ़रत फैलाते हैं। छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं। ये भाजपा की A,B,C,D,E,F टीम हैं। इनको समर्थन मत दीजिए। कांग्रेस को वोट दीजिए। बीजेपी और आरएसएस देश के संविधान को खत्म करने पर तुली है. हमें इसके साथ डटकर मुकाबला करना है. हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को केवल मोहब्बत से ही काटा जा सकता है। पिछले दिनों हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की।
आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
आगे कहा कि जहां-जहां बीजेपी ने नफरत फैलाई वहां-वहां हमने मोहब्बत की दुकान की खोली। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। घाटी की बात करें तो 43 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को मतदान होने हैं। 8 अक्टूबर को मतगणना हो रही है। इसके अलावा आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप