Assembly elections : महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव ? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया..

Share

Assembly elections : जम्मू – कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी की जा रही है। इसी संबंध में चुनाव आयोग ने कहा कि हमने राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात की। हमने हितधारकों, DM, पुलिस आयुक्त, DGP से मुलाकात की। इसके साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव 26 नवंबर तक करा लिए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि हम महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए यहां आए हैं। हमने राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात की। हमने हितधारकों, DM, पुलिस आयुक्त, DGP से मुलाकात की। हमने BSP, AAP, CPI(M), INC, MNS, NCP, SP, शिवसेना (UBT), शिवसेना सहित कुल 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने हमें चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने के लिए कहा है।

चुनाव की हो रही तैयारी

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इसी के साथ ही महाराष्ट्र में भी चुनाव का समय आ गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के चुनाव का ऐलान भी हो सकता है। इसी के लिए चुनाव आयोग के सदस्यों ने महाराष्ट्र के दलों से मुलाकात की। महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : उज्जैन : तेज बारिश में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें