
Haryana Election : विधानसभा चुनाव के लिए काग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत उदयभान समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस ने 7 गारंटियां दी थीं। ‘हाथ बदलेगा हालात’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें घोषणा पत्र की बात करें तो प्रदेश में क्रिमी लेयर का दायरा बढ़ाया जाएगा। 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये किया जाएगा। जिन किसानों पर केस दर्ज हुए हैं। केस को वापस लिया जाएगा। इसके साथ ही 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज होगा। वहीं महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने का वादा किया गया है। (SYL) नहर को लेकर वादा किया गया। है।
भूक्कल ने कहा कि हरियाणा किसान की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर बिकेगा, वहीं, कांग्रेस सरकार बनने पर ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन, पंजाबी वेलफेयर बोर्ड और अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया जाएगा। घोषणा पत्र में गरीबों को छत , पिछड़ों को अधिकार, किसानों को सम्रद्ध करने की बात की है और कांग्रेस के वादे पक्के इरादे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने सात गारंटियां दी थीं।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है। हमने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है, सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें : उज्जैन : तेज बारिश में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप