Jammu – Kashmir : 16 देशों के राजदूत चुनाव देखने आए, लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास जताया : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

Jammu and Kashmir : जम्मू – कश्मीर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो गई है। तीसरे चरण के लिए मतदान होना है। सारी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के प्रति प्यार, विश्वास और समर्थन दिखाया है। यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है, कोई हिंसा नहीं हुई।
जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के प्रति प्यार, विश्वास और समर्थन दिखाया है… यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है, कोई हिंसा नहीं हुई, कोई गोलीबारी नहीं हुई और कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ। इस दौरान 16 देशों के राजदूत यहां चुनाव देखने आए।
‘कानून व्यवस्था कायम है…’
जेपी नड्डा ने कहा कि कोई हिंसा नहीं हुई, कोई गोलीबारी नहीं हुई और कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ। इस दौरान 16 देशों के राजदूत यहां चुनाव देखने आए, उन्होंने देखा कि कैसे यहां कानून व्यवस्था कायम है और लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास जताया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बुलेट को नकार कर बैलेट का रास्ता चुना है। दो चरणों के मतदान में यह स्पष्ट हो गया है कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति, स्थिरता और विकास चाहते हैं।
PM मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से की मुलाकात, दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप