
Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. दरअसल सेंट्रल दिल्ली के बारिश के दौरान राजेंद्र नगर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. घटना में अब तक 3 छात्राओं के मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई. घटना राव आईएएस स्टडी सेंटर की बताई जा रही है. वहीं घटना को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.
3 स्टूडेंट्स के किए गए शव बरामद
वहीं घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, “शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में UPSC कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आज शाम भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया। ऐसा प्रतीत होता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए। दिल्ली फायर सर्विस और NDRF की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है. अभी एक छात्रा का शव बरामद हुआ है.”
दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा- आतिशी
घटना के सम्बन्ध में दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने कहा, दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- New governors: राष्ट्रपति मुर्मू ने की कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति, जानें किसे किस राज्य की मिली जिम्मेदारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप