New governors: राष्ट्रपति मुर्मू ने की कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति, जानें किसे किस राज्य की मिली जिम्मेदारी
New governors: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात राजस्थान, झारखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में कई राज्यपालों की नियुक्ति की. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. साथ ही संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि गंगवार सी पी राधाकृष्णन की जगह लेंगे. वहीं सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र के गर्वनर के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को पंजाब के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
गुलाब चंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल बने
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुलाब चंद कटारिया की जगह ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक पद से पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे.
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य असम के गवर्नर बने
बता दें कि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही आचार्य को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान के नए गवर्नर के रूप में, जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के गवर्नर और ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
इन राज्यों में हुई राज्यपालों की नियुक्ति
हरिभाऊ किशन राव बागडे – राजस्थान
जिष्णु देव वर्मा – तेलंगाना
संतोष कुमार गंगवार – झारखंड
सीपी राधा कृष्णनन – महाराष्ट्र
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य – असम और मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार
गुलाब चंद कटारिया – पंजाब
रमन डेका – छत्तीसगढ़
सीएच विजयशंकर – मेघालय
ओम प्रकाश माथुर – सिक्किम
के. कैलाशनाथन – पुडुचेरी के उपराज्यपाल
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में 9 IAS, 5 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, फिरोजाबाद व कानपुर नगर के सीडीओ बदले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप