
Assam: असम के कछार में बुधवार 17 जुलाई को आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 3 आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि, पुलिस ने इस मुठभेड़ को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की। असम पुलिस में एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुठभेड़ के दौरान 3आतंकियों के ढेर होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हमें अभी तक कछार जिला पुलिस से रिपोर्ट नहीं मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बीते दिन मंगलवार की रात राज्य के पूर्वी ढोला गंगानगर से 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा, “पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा बरामद किया, जिसका इस्तेमाल उग्रवादियों ने किया था। उसमें से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए. पुलिस की एक टीम अन्य उग्रवादियों की तलाश में बुधवार सुबह तीनों को भबन हिल्स इलाके में लेकर गई। उसी समय मुठभेड़ हुई.”
Assam: मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढ़ेर
सूत्रों के मुताबिक, एक घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, जबकि तीन पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, राज्य के दो अलग-अलग स्थानों पर रिश्वत लेते 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप