पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज, BJP सांसद अनंत राय महाराज से मिलीं CM ममता बनर्जी

Political Update of Bengal
Political Update of Bengal: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर हलचल है. आखिर हो भी क्यों न. सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी से राज्यसभा सांसद अनंत राय महाराज से मुलाकात की है. अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
बताया जा रहा है अनंत राय ने भी अपने आवास पर ममता बनर्जी का गर्मजोशी से स्वागत किया है. हालांकि इस बीच दोनों के मध्य क्या बातचीत हुई इस बारे में अभी जानकारी नहीं है लेकिन इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
बता दें कि तकरीबन एक साल पहले उनसे मिलने अमित शाह पहुंचे थे. इसके बाद बीजेपी की ओर से उन्हें राज्यसभा पहुंचाया गया. अनंत राय राजवंशी समुदाय से आते हैं. यह समुदाय पश्चिम बंगाल के अनुसूचित समुदाय में 18 प्रतिशत है. निशिथ प्रमाणिक भी इसी समुदाय से आते हैं. अनंत और निशिथ में काफी करीबी भी है.
अनंत राय पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक जाना पहचाना चेहरा है. वह इस राज्य में कूच बिहार को पृथक ग्रेटर कूच बिहार राज्य बनाने की मांग करने वाले नेता हैं. वो ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. यह संगठन ग्रेटर कूच बिहार के अगल राज्य की मांग करता रहता है.
अनंत जिस जाति से आते हैं उस जाति का बंगाल के पांच जिलों में वर्चस्व है. यह बंगाल की 20 विधानसभा में अच्छी तादाद में होने के कारण राजनीतिक समीकरण के नजरिए से भी अहम माना जाता है. अनंत की अपने राजबंशी समुदाय पर अच्छी पकड़ है.
यह भी पढ़ें: वायनाड में भी मेहनत करेंगी प्रियंका गांधी, उम्मीद है कि वहां की जनता उन्हें जिताएगी : रॉबर्ट वाड्रा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप