Delhi NCRराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

वायनाड में भी मेहनत करेंगी प्रियंका गांधी, उम्मीद है कि वहां की जनता उन्हें जिताएगी : रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने पर अपनी राय रखी है. उन्होंने देश की जनता का धन्यवाद दिया है. वहीं उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. दरअसल सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे. वहीं वायनाड की सीट उन्हें छोड़नी होगी. वहां पर उप चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गाधी को लोकसभा उम्मीदवार बनाया जाएगा.

दिल्ली में प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड उपचुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कांग्रेस को अच्छा आंकड़ा दिलाया. भाजपा को 400 पार जुमले की हकीकत याद दिला दी. मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। वे वहां भी मेहनत करेंगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वहां की जनता उन्हें भारी बहुमत से जिताए।

जब भी मुझसे राजनीति में आने पर सवाल किया गया तब मैंने हमेशा कहा है कि प्रियंका गांधी के संसद में शामिल होने के बाद मैं सक्रिय राजनीति में आ सकता हूं. उनका(प्रियंका गांधी) संसद और सक्रिय राजनीति में होना जरूरी है.

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता के.एल. शर्मा और रायबरेली सीट से राहुल गांधी की जीत पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, अमेठी और रायबरेली की जनता हमेशा चाहती है कि गांधी परिवार उनके साथ रहे. अमेठी की जनता को एहसास हुआ कि उन्होंने स्मृति ईरानी को वहां से जिताया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सही निर्णय लिया कि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. 1999 से मैंने जब प्रचार शुरू किया तो मैं अमेठी-रायबरेली गया था और मुझे वहां के लोगों से प्यार मिला. प्रियंका गांधी की मेहनत रंग लाई है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1802968499100561711

यह भी पढ़ें: आरोपः पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने मांगा पति से तलाक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button