Other States

Sikkim Assembly Elections: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Sikkim Assembly Elections: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सूची जारी कर चुनाव के लिए 9 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है. ग्‍यालशिंग-बरनी याक से भाजपा ने भरत कुमार शर्मा को टिकट दी है। वहीं नामथांग-रातेयपाणी से जनक कुमार गुरूंग को मैदान में उतारा गया है। टेमी नम्‍फ‍िंग से भूपेंद्र गिरी को मौका दिया गया है।

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

बता दें कि जेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सूची जारी कर चुनाव के लिए 9 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है. जिसमें ग्‍यालशिंग-बरनी याक से भरत कुमार शर्मा को टिकट मिला है तो वहीं नामथांग-रातेयपाणी से जनक कुमार गुरूंग को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही टेमी-नम्‍फ‍िंग से भूपेंद्र गिरी को टिकट दिया है. इसके अलावा रंगंग-यंगंग सीट से गोपी दास को, खमदोंग सिंगतम विधानसभा क्षेत्र से चेतन सपकोटा को मैदान में उतारा है. तो वहीं, रिनॉक से प्रेम छेत्री तो चुजाचेन से दुकनाथ नेपाल और नामचेबुंग सीट से पूजा शर्मा और द्ज़ोंग से पेंज़ोन्‍ग लेपचा को चुनाव लड़ने का मौका दिया है.

ये भी पढ़ें- Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button