Bihar: खगड़िया में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ की मौत, चार घायल

Road accident in Khagadiya
Road accident in Khagadiya: खगड़िया जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां बारात से लौट रही एक एसयूवी कार ट्रैक्टर से टकराने के बाद खड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार को अल सुबह हुआ। अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
सीमेंट से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई कार
घटना खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास की है। यहां आज सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। जहां एक एसयूवी कार ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसके बाद कार खड़्ढे में जा गिरी। इसमें तीन बच्चे समेत 7 बारातियों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक ने इलाज के दौरान ले जाते समय दम तोड़ दिया।
चारों घायलों की स्थिति गंभीर
वहीं अन्य चार घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जाता है बारात जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर गांव से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एनएच 31 पर सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टकरा कर खड्ढे में गिर गई।
मृतकों की अभी पहचान नहीं
परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव निवासी सौरव कुमार की बीती रात शादी हुई। बारात विठला गांव लौट रही थी। इसी दौरान बारात हादसे का शिकार हो गई। इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। घायलों में कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह और शामिल है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है।
रिपोर्टः धर्मवीर सिंह, संवाददाता, खगड़िया, बिहार
यह भी पढ़ें: मां का नाजायज संबंध… बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, खबर चलने पर हरकत में आया प्रशासन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।