Biharक्राइमराज्य

Gaya: दो भाइयों की लड़ाई में दुकानदार का लाखों का नुकसान हो गया

Fire in Shop: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित हार्डवेयर दुकान में बीती रात पेट्रोल छिड़क कर आग लगी दी गई। इस आग लगी की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया कि दो भाइयों की लड़ाई में इस घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल दुकान मालिक ने एक भाई से दुकान किराए पर ली थी तो दूसरा उसे खाली करने की धमकी दे रहा था।

सीसीटीवी में कैद हो गई आग लगाने की घटना

आग लगाने की इस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि एक युवक हाथ में थैला लेकर आता है और हार्डवेयर दुकान के बाहर रखे सामान में पेट्रोल छिड़क देता है। आग लगा देता है। आग लगने के बाद चिंगारी दुकान के अंदर चली जाती है। जहां 6 से 7 लाख रुपये का हार्डवेयर का सामान जलकर राख हो जाता है। हालांकि इसकी सूचना रात में ही दुकान मालिक द्वारा दमकल की टीम को दी गई। दमकल की टीम  ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

बड़े भाई ने किराए पर दी, छोटा भाई दे रहा था खाली करने की धमकी

पीड़ित हार्डवेयर व्यवसायी श्रीधर मिश्रा ने बताया कि यह दुकान हमने बड़े भाई से किराए पर ली है। जबकि छोटे भाई द्वारा इसे खाली करने की धमकी दी जा रही थी। जब दुकान खाली नहीं की तो छोटे भाई ने रात में आकर पेट्रोल छिड़क कर गोदाम में आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वही इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में आरोपी विजय गुप्ता के नाम पर मामला दर्ज करवाया गया है।

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हर कोई कर रहा तारीफ़

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Related Articles

Back to top button