Bihar: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत

Accident in Bihar
Accident in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक और बोलेरो कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच बारातियों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। सभी बाराती सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं तीन घायलों की स्थिति काफी गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य किया और हादसे की सूचना परिजनों को दी।
कार के उड़े परखच्चे
यह हादसा नेशनल हाईवे 77 के रामपुरहरिगांव के पास का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन को रोड से हटाकर जाम खुलवाया गया।
कार चालक को आ गई थी झपकी
बताया गया कि वुधवार सुबह चकिया से बोलेरो कार में ये बाराती लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं तीन की इलाज के लिए ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। बोलेरो गाड़ी में 11 लोग सवार थे. बताया गया कि हादसे की वजह बोलेरो कार चालक को आई झपकी थी। इसी वजह से कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के शिकार लोगों की पहचान सोहन महतो, विपिन, महतो, कारी ढांगर, प्रद्मन्न ढांगर और इंद्र कुमार ढांगर के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Bihar: BJP ने पूरी कर दी चिराग की मुराद?, सीट बंटवारे का फार्मूला तय!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।