Punjab

Punjab News: CM मान के आदेश से पटियाला में शुरू हुआ पुराना बस स्टैंड, लोगों में फैली खुशी की लहर

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नेक और जनहितैषी सोच के कारण लंबे समय से चली आ रही मांग पुराना बस स्टैंड को आज मुख्यमंत्री की व्यापार्क मीटिंग के दौरान की गई घोषणा के बाद चालू कर दिया गया। इस अवसर पर लोगों की सुविधा के लिए शुरू किए गए बस स्टैंड के प्रबंधन का निरीक्षण करने पहुचे PRTC चेयरमैन और आप प्रदेश सचिव रणजोध सिंह हडाना ने इस तोहफे के लिए माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड की शुरुआत से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। इस संबंध में दुकानदारों ने पुराने बस स्टैंड पर चेयरमैन हडाना के आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया और लड्डुओं से उनका मुंह मीठा करवाया। 

Punjab News: जनता में खुशी की लहर

इस अवसर पर चेयरमैन हडाना ने कहा कि पुराने बस स्टैंड को यहां से नये स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के कारण शहर के स्थानीय लोगों तथा आसपास के गांवों से आने वाले लोगों ने कई बार पुराने बस अड्डे को दोबारा शुरू करने की मांग रखी थी।  जिस पर लोगों के साथ-साथ दुकानदारों में भी खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूली छात्र और स्थानीय बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोग, रोजाना धार्मिक स्थलों पर आने वाले तीर्थयात्री भी इस बस स्टैंड के खुलने से काफी खुश हैं।

जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिकल बसों का तोहफा

चेयरमैन हडाना ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सीएम मान ने जल्द ही पटियाला वासिया को इलेक्ट्रिकल बसों का तोहफा देने की भी घोषणा की है। इस के इलावा अधिक जानकारी देते हुए हडाना ने कहा कि शुरुआती चरण में पीआरटीसी इस स्टेशन पर 60 बसें चलाएगी। 

इसके बाद लोगों की सुविधा के लिए इस स्टेशन के बेड़े में और बसें भी शामिल की जाएंगी.  इन बसों का संचालन 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा।  जिसमें नाभा, समाना, भादसों, चीका, राजपुरा, घनौर, घड़ाम, भवानीगढ़ आदि शामिल होंगे।  बसों के दूसरे चरण में पटियाला से चीका, पटियाला से घड़ाम और देवीगढ़ और पटियाला से राजपुरा शामिल होंगे।

इस मौके पर पटियाला डिपो के जीएम अमनवीर सिंह टीवाना, एक्सियन जतिंदर ग्रेवाल, एस एल ए मनिंदरजीत सिद्ध, पीए टू चैयरमैन रमनजोत सिंह, हरपिंदर चीमा, राजा धनजू अध्यक्ष बीसी विंग, लाली राहिल, हनी माहला, गुरिंदरपाल सिंह अदलतीवाला, अरविंदर सिंह और सैकड़ों दुकानदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विपिन मेहरा (पंजाब)

ये भी पढ़ें- Haryana Politics: CM नायब सिंह ने बुलाया विशेष सत्र, विधानसभा में आज साबित करेंगे बहुमत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button