Uttarakhand News : हॉनरेरी अवार्ड नामांकन के लिए हुआ सोशल मीडिया ऐप लांच,28 जुलाई को दिए जाएंगे अवार्ड्स

Uttarakhand News :
Uttarakhand News : इस साल भी होगा हानरेरी अवार्ड का आयोजन। रॉबस्ट वर्ल्ड द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और देश के लिए शहीद हुए लोगों की याद में पिछले दो सालों से हॉनरेरी अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत इस साल भी हानरेरी अवार्ड 3.0 का आयोजन किया जाएगा। जिसके नॉमिनेशन के लेकर सोशल मीडिया पर ऐप बनाया गया है,जिसपर पर लोग अपना नाम नामांकन कर सकते हैं।
Uttarakhand News : हॉनरेरी अवार्ड 3.0 के लिए खुद को नामांकित कर सकते हैं
मसूरी में रॉबस्ट वर्ल्ड सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन,हॉनरेरी अवार्ड का कार्यक्रम देहरादून के टाउन हॉल में करने जा रहा है। आपको बता दें ! हॉनरेरी अवार्ड,स्वतंत्रता सेनानी और देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों की याद में दिए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण अवार्ड्स में से एक है। जिसको लेकर प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में व समाज हित में कार्य करने वाले लोगों के नॉमिनेशन किए जाने को लेकर ऐप लॉन्च किया गया है। जिससे प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्र में समाज हित में कार्य करने वाले लोग हॉनरेरी अवार्ड 3.0 के लिए खुद को नामांकित कर सकते हैं।
Uttarakhand News : नॉमिनेशन के लेकर सोशल मीडिया पर ऐप बनाया गया
मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में रॉबस्ट वर्ल्ड सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन के निदेशक शुभ विश्नोई और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने इस दौरान प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,रॉबस्ट वर्ल्ड द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और देश के लिए शहीद हुए लोगों की याद में पिछले दो सालों से हॉनरेरी अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत इस साल भी हानरेरी अवार्ड 3.0 का आयोजन किया जाएगा। जिसके नॉमिनेशन के लेकर सोशल मीडिया पर ऐप बनाया गया है,जिसपर पर लोग अपना नाम नामांकन कर सकते हैं।
Uttarakhand News : चयनित होने वाले लोगो को लेकर समिति का गठन हुआ
इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि,संस्था द्वारा अवार्ड के लिये चयनित होने वाले लोगो को लेकर समिति का गठन किया गया है।जो प्रदेश भर से हॉनरेरी अवार्ड के लिए नामांकन किये गए लोगों में से अवार्ड के लिये पात्र लोगो का चयनित करेंगी। जिनको देहरादून टाउन हॉल में 28 जुलाई को हॉनरेरी अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि,पिछले 2 सालों से रॉबस्ट वर्ल्ड देश के स्वतंत्रता सेनानी और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद पर हॉनरेरी अवार्ड समारोह कराती है। वहीं ! इस साल सोशल सर्विस यूथ अवार्ड भी युवा पीढ़ी को दिया जाएगा।
लेकिन ये अवॉर्ड सिर्फ उन्ही को मिलेगा,जिसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर समाज हित व पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य किया गया हो। उन्होंने यह भी कहा कि,भारत देश युवाओं का देश है व आने वाला भारत का भविष्य भी आज का युवा है। ऐसे में उनका मकसद युवाओं द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्य को प्रोत्साहित करना है। जिससे वे और बेहतर कार्य कर देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें।
मसूरी से सुनील सोनकर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः http://Sandeshkhali News: संदेशखाली में खत्म हुआ चोर-पुलिस का खेल,महीनों बाद ED के हत्थे चढ़ा शाहजहां शेख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप