West Bengal: टीएमसी नेता ने BJP पर साधा निशाना, बोले- महिला सुरक्षा पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं

West Bengal: टीएमसी नेता ने BJP पर साधा निशाना, बोलें- महिला सुरक्षा पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं
West Bengal: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर आरोप दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. वरिष्ठ नेता डेरेक ब्रायन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें महिला सुरक्षा पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है.
महिला सुरक्षा पर व्याख्यान देने का अधिकार नहीं- डेरेक ब्रायन
बता दें कि टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, उन्हें महिला सुरक्षा पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि बीजेपी नेताओं पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इसके अलावा टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यह भी दावा किया है कि देश में हर घंटे महिलाओं के खिलाफ अपराध के 51 मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने पीएम से पूछा कि उन्होंने इस स्थिति में सुधार के लिए क्या किया है.
West Bengal: संदेशखाली में महिलाओं की बसों को रोका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए जा रहीं संदेशखाली की महिलाओं की बसों को पुलिस ने कई बार रोका. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि महिलाओं की बस को करीब 80 किलोमीटर के रास्ते में कई बार रोका गया. साथ ही बीजेपी ने यह आरोप लगाया कि पुलिस इन महिलाओं को रैली में शामिल होने से रोकना चाहती है.
ये भी पढ़ें-Up Lok Sabha Election 2024:यूपी की इन 24 सीटों पर बढ़ी नेताओं की धड़कन !
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप