PM Modi In Parliament: ”अलायंस का अलाइनमेंट ही बिगड़ गया”, इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज

Share

PM Modi In Parliament

पीएम मोदी (PM Modi In Parliament) राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे। आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने संसद की कार्यवाही के दौरान गठबंधन पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी का गठबंधन पर वार

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ समय पहले कांग्रेस ने भानुमति का कुनबा जोड़ा फिर एकला चलो रे करने लगे, कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक का काम सीखा है, इसीलिए अलायमेंट क्या होता है उसका ज्ञान तो हो गया होगा, लेकिन मैं देख रहा हूं कि अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया. इनको अपने कुनबे में अगर एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है तो ये लोग देश पर विश्वास कैसे करेंगे।

यह भी पढ़े:Himachal Lok Sabha Election: ‘मिशन 24’ के लिए बीजेपी तैयार, जेपी नड्डा ने बैठक कर नेताओं को दिया चुनावी मंत्र

अलायंस का अलाइनमेंट बिगड़ गया

इस अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया. इनको अपने कुनबे में अगर एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है तो ये लोग देश पर विश्वास कैसे करेंगे। पीएम बोले कि  विपक्ष ने एक बार फिर देश को निराश कर दिया। आज जो कुछ भी विपक्ष की हालत हुई है। उसका दोषी और कोई नहीं कांग्रेस है।

10 सालों से विपक्ष में है कांग्रेस

अपने अभिभाषण में पीएम मोदी ने आगे कहा कि  जब कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी तो उसने विपक्ष के अन्य नेताओं को आगे बढ़ने ही नहीं दिया. देश को आज एक अच्छे विपक्ष की जरुरत है. कांग्रेस को अच्छा विपक्ष बनने का मौका मिला था, लेकिन वो नाकाम रहा।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप