Bihar: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मटन व्यवसायी को मारी गोली

Murder in Muzaffarpur
Murder in Muzaffarpur: बिहार में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना बिहार के मुजफ्फरपुर से है। यहां एक मटन व्यवसायी को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी। घटना में व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों में घटना को लेकर आक्रोश था। सभी ने मिलकर सड़क जाम कर दी। पुलिस ने जाम खुलवाया और अब आरोपी की तलाश में जुटी है।
Murder in Muzaffarpur: बाइक पर सवार होकर आए थे
मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग में मटन व्यावसायी अफरोज खत्री की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने अफरोज को सिर में गोली मारी। इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मुआयना किया. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. मामला गंभीर होता देख टाउन एसपी अवधेश दीक्षित भी मौके पर पहुंचे, और लोगों को त्वरित कर्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
सुबह जा रहा था दुकान
मृतक के परिजन ने बताया है कि मृतक अफरोज खत्री(32) है। जो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के महाराजी पोखर मोहल्ले के निवासी थे, रामबाग चौक पर उसके भाई की मीट की दुकान है। रोज की तरह आज भी वह सुबह 7 बजे पैदल दुकान पर जा रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
हत्या के पीछे क्या कारण हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ। फिलहाल कई तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। अब मिठनपुरा थाने की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है हालांकि एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने कहा है की जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, मुजफ्फरपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: Dowry Harassment: कमरे में बंद महिला, नहीं मिलता खाना, बिजली और पानी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar